रादौर, 6 अक्तूबर (कुलदीप सैनी) : जेजेपी के प्रदेश प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस आज डूबता हुआ जहाज है और हरियाणा में कांग्रेस को हाशिए पर लाने वाले हुड्डा ही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में आज जिस तरह से नेताओं के पार्टी छोड़ने का सिलसिला चला हुआ है, ऐसा लगता है की एक दिन भूपेंद्र हुड्डा भी कांग्रेस छोड़ा देंगे। दिग्विजय चौटाला ने यह बात वीरवार को रादौर विधानसभा के कई गांव का दौरा करने के बाद रादौर में इनेसो जिलाध्यक्ष अजय राव के निवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। इससे पूर्व उनका यहां पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने फूल माला डालकर जोरदार स्वागत किया।
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि आदमपुर उपचुनाव को लेकर जल्द ही पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक होगी, जिसमे इस चुनाव को लेकर रणनीति तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से पार्टी द्वारा अभी तक सभी चुनाव को गठबंधन के तहत लड़ा गया है, उन्हें उम्मीद है कि आदमपुर उपचुनाव भी गठबंधन के तहत ही लड़ा जाएगा। वही देश में तीसरे मोर्चे के गठन को लेकर चल रही कवायद पर उन्होंने कहा कि कोई भी चुनाव नेता के आधार पर लड़ा जाता है, वोट नेता के आधार पर पार्टी को मिलते है। ऐसे में जब तक तीसरा मोर्चा नेता तय नहीं करेगा तब तक इस बारे कोई टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी। वही उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री आए दिन लुभावने वायदे जनता से कर रहे है, जबकि आजतक वो अपने पुरानी घोषणाओं को पूरा भी नहीं कर पाए है। उन्होंने कहा कि मुफ्त योजनाओं की जगह हमें बेहतर शिक्षा और रोजगार के अवसरों की दिशा में सोचने की जरूरत है। इस मौके पूर्व विधायक अर्जुन सिंह, राजकुमार बुबका, जगमिंद्र राव, अपूर्व वशिष्ठ आदि मौजूद रहे।