रादौर, 6 सितंबर (कुलदीप सैनी) : आर्य समाज व सर्राफा एंड स्वर्णकार ट्रेड एसोसिएशन पूर्व प्रधान सत्यकाम आर्य की 70 वीं पुण्य स्मृति पर परिवार की ओर से आर्य समाज भवन में लेक्चर स्टैंड भेंट किया गया। इस अवसर पर हवन यज्ञ का आयोजन भी किया गया। जिसमें आहुति डालकर उनकी आत्मिक शांति की कामना की गई। हवन यज्ञ में गुरुकुल शादीपुर के आचार्य विपिन शास्त्री मौजूद रहे जबकि मुख्य यजमान की भूमिका आर्य समाज के कोषाध्यक्ष साहिल आर्य ने निभाई। साहिल आर्य ने कहा कि उनके पिता आर्य समाज के लिए समर्पित थे और समाज हित के हर कार्य में बढ़ चढ़कर भाग लिया करते थे। उनसे प्रेरणा पाकर ही वह भी समाजसेवा के कार्य को करने का प्रयास कर रहे है। इसी के तहत आज आर्य समाज भवन में लेक्चर स्टैंड भेंट किया गया है।