रादौर,11 अप्रैल (कुलदीप सैनी) : सोमवार को पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष समिति की ओर से एक बैठक का नगरपालिका पार्क में आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता समिति के प्रधान राकेश पांचाल ने की। बैठक में कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। बैठक में रामचंद्र को वरिष्ठ उपप्रधान, राजीव कुमार को उप प्रधान, साहब सिंह को सचिव, शिवलाल को कोषाध्यक्ष, देवेंद्र शर्मा को सह कोषाध्यक्ष, संजीव कुमार को सह सचिव, विजय भूषण को प्रचार सचिव, अंकुश को ऑडिटर, रजनीश शर्मा को प्रेस सचिव, सुरेंद्र सिंह को सलाहकार नियुक्त किया गया। नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाकर कार्यभार सौंपा गया। कर्मचारियों ने मांग की कि राजस्थान की तर्ज पर प्रदेश में भी पुरानी पेंशन बहाल की जाए। इस अवसर पर जिला प्रधान शशि भूषण, भाग सिंह, अजय, विवेक, राकेश, संदीप आदि मौजूद रहे।