रादौर, 9 जुलाई (कुलदीप सैनी) : गुमथला राव स्थित इन्कलाब मन्दिर गुमथला राव का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को पुलिस अधीक्षक यमुनानगर मोहित हांडा से मिला। प्रतिनिधि मंडल की अध्यक्षता इन्कलाब मंदिर के संस्थापक एडवोकेट वरयाम सिंह ने की। वरयाम सिंह ने बताया की पुलिस अधीक्षक से मिलकर शहीदों के विषय पर बात कर हमें और ऊर्जा मिली है। उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा का वीर शहीदों के प्रति सम्मान स्वयं से प्रेरणादायक है। इस मौके पर इन्कलाब मन्दिर की टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक को शहीदों का एक स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया। इस अवसर पर एडवोकेट मनीष कुमार,एडवोकेट सर्वजीत सिंह, ओमप्रकाश व लक्की उपस्थित रहे।