रादौर – पुलिस ने एक युवक को 48 बोतल देशी शराब के साथ किया गिरफ्तार

93
ख़बर सुने
🔔 वीडियो खबरें देखने के लिए 👉 यहां क्लिक करें 👈और हमारे चैनल को सब्सक्राइब व 🔔 का बटन दबा कर तुरंत पाए ताजा खबरों की अपडेट

रादौर, 2 जुलाई (कुलदीप सैनी) : सीआईए 2 की टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर गांव खजूरी के नाहरपुर मोड़ से एक युवक को 48 बोतल देशी शराब के साथ पकड़ा है। पुलिस ने युवक के खिलाफ एक्साइज एक्ट में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस कर्मचारी कुलदीप सिंह ने बताया कि वह यमुनानगर सीआईए 2 में तैनात है और नागल गांव बस अड्डे के समीप ख़ुफिय़ा ड्यूटी पर था। तभी उन्हें सूचना मिली कि अर्जित कुमार निवासी गांव नगला सुभाना, थाना अलीगंज जिला एटा यूपी अवैध शराब बेचने का कार्य करता है और आज भी अवैध शराब लिए हुए खजूरी नाहरपुर मोड़ पर किसी वाहन के इंतजार में खड़ा है। यहां से वह इस शराब को सप्लाई करने के लिए जाएगा। अगर तुरंत रेड की जाए तो उसे काबू किया जा सकता है। सूचना पर वह टीम के साथ बताए गए स्थान पर पहुंचा जहां एक युवक दो सफेद रंग के कट्टे लिए खड़ा था। जब उन्होंने उन कट्टो की जांच की तो दोनों कट्टो में 48 बोतल देशी शराब थी। जिसके बारे इस युवक से परमिट बारे पूछा गया, तो उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here