रादौर, 3 अगस्त (कुलदीप सैनी) : क्षेत्र के गांव नाचरौन में आज बिजली निगम के कर्मचारियों ने पुलिस बल की मौजूदगी में एक किसान के ट्यूबवेल पर कनेक्शन किया। बिजली निगम के एसडीओ पंकज देशवाल ने बताया कि नाचरौन गांव के किसान रामकुमार के ट्यूबवेल पर बिजली कनेक्शन देना था। कनेक्शन पास ही स्थित एक दूसरे किसान के ट्यूबवेल पर रखे ट्रांसफार्मर से होना था। लेकिन उक्त किसान इसका विरोध कर कर्मचारियों को कनेक्शन नहीं करने दे रहा था। जिस पर पुलिस बल को मदद के लिए लिखा गया। आज पुलिस बल की मदद मिलते ही किसान के ट्यूबवेल पर कनेक्शन कर दिया गया