रादौर – पूर्णगढ़ में प्रतिबंधित मांस मामले में रिपोर्ट में देरी से ग्रामीणों में रोष 

81
ख़बर सुने
🔔 वीडियो खबरें देखने के लिए 👉 यहां क्लिक करें 👈और हमारे चैनल को सब्सक्राइब व 🔔 का बटन दबा कर तुरंत पाए ताजा खबरों की अपडेट

रादौर, 18 जुलाई (कुलदीप सैनी) :  गांव पूर्णगढ़ में करीब एक सप्ताह पहले प्रवासी मजदूरों से पकड़े गए प्रतिबंधित मांस की जांच रिर्पोट अभी तक नहीं आई है। जिसको लेकर ग्रामीणों में रोष है। लोगों का कहना है कि प्रशासन जानबूझकर मामले ढिलाई बरत रहा है। इसलिए रिपोर्ट को सार्वजनिक करने में देरी की जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही मामले में कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो ग्रामीण इसको लेकर सख्त निर्णय लेगें। बता दे कि पुलिस ने मामले में 5 आरोपितों को भी पकड़ा था और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया था। वही इस बारे रादौर थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि मौके से पकड़े गए मांस के सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। लेकिन अभी इसकी रिपोर्ट आना बाकी है। जैसे ही रिर्पोट आएगी उसकी जानकारी ग्रामीणों को दे दी जाएगी। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here