रादौर, 11 जुलाई (कुलदीप सैनी) : उपमंडल के गांव पूर्णगढ़ में प्रतिबंधित मांस मिलने की सूचना पर हुए हंगामे के मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों मुस्ताक निवासी बापा व बिहारी मजदूर रशीद, बिलाल, सुल्तान व अशरद को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने गऊ संवर्धन एक्ट व धारा 429 के तहत मामला दर्ज किया है। उन्हें न्यायालय में पेश किया गया और जहां से उनका रिमांड मांगा गया। शिकायत में ग्रामीणों ने कहा कि जब आरोपितों को पकड़ा गया था तो उन्होंने गऊ का मांस होने की बात कबूली थी। लेकिन फिलहाल पुलिस सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद ही पुष्टि करने की बात कह रही है। वहीं गांव में कोई भी अप्रिय घटना न हो इसके लिए गांव में पुलिस टीमें तैनात की गई है।
शिकायतकर्ता ग्रामीण खिलेराम ने बताया कि शाम के समय जब वह अपने ट्यूबवेल पर गया तो उसने देखा कि बापा निवासी मुस्ताक अपनी बाइक पर आया और एक कट्टे में उसके टयूबवैल पर रह रहे प्रवासी मजदूरों, जो कि मुस्लिम समुदाय से है, को कुछ देकर गया और वह एक बर्तन में उसे पकाने में लग गए। जब वह उनके पास गया तो उसने उनसे पूछा कि वह क्या पका रहे है तब ठेकेदार रसीद बोला कि मुझसे गलती हो गई है वह गाय की मीट पका रहा है। तभी रसीद व बिलाल उसके पांव पकड़ने लगे और बाकी के मजदूर वहां से फरार हो गए। लेकिन उन्होंने दोनों को पकड़ कर बिठा लिया और छतरपाल को मामले की सूचना दी। क्योंकि उनमें से कुछ मजदूर उसके टयूबवैल पर भी रह रहे है। तब छत्रपाल ने भी देखा कि वहां भी प्रवासी मजदूर एक बर्तन में कुछ पका रहे है। जिनमें से सुल्तान व अशरद को उसने पकड़ लिया।
थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि मीट सप्लाई करने वाले बापा निवासी मुस्ताक व प्रवासी 4 प्रवासी मजदूरो के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। पांचो को न्याललय में पेश कर रिमांड मांगा गया है। शुरूआती पूछताछ में मुस्ताक ने बताया है कि वह मीट शादीपुर से लेकर आया था। उनके पास से मिले मीट के सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए है। जल्द ही उसकी भी रिर्पोट आ जाएगी। रिर्पोट आने के बाद भी मीट किस पशु का था उसकी पुष्टि हो पाएगी। गांव में किसी प्रकार का विवाद न हो इसको लेकर गांव में पुलिस टीमें तैनात है।