रादौर, 13 दिसंबर (कुलदीप सैनी) : आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय दल का दर्जा मिलने के बाद देशभर में आप कार्यकर्ताओं द्वारा विजय संकल्प रैली के माध्यम से अपनी खुशी का इजहार किया जा रहा है। इसी कड़ी में रादौर में भी आप कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री निर्मल सिंह के नेतृत्व में विजय संकल्प यात्रा निकाली, जिसका शुभारंभ रादौर अनाजमंडी से किया गया। जिसके बाद यह यात्रा बाजार से होती हुई गुजरी। इस अवसर पर पूर्व मंत्री निर्मल सिंह ने कहा की दिल्ली एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत और गुजरात में जनता ने आम आदमी पार्टी को अच्छा समर्थन दिया, जिसके बाद आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा प्राप्त हुआ। इसी को लेकर आज यमुनानगर जिले की चारों विधानसभा में विजय संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। जिसकी शुरुआत रादौर से की गई है। यह यात्रा यमुनानगर, जगाधरी, बिलासपुर और फिर सढौरा तक जाएगी। वहीं उन्होंने बीजेपी पर भी हमला बोला उन्होंने कहा कि भाजपा के बड़े नेता से लेकर छोटे नेता सब झूठ बोलते है और सच्ची बात को झूठ बताना इनका तरीका बन गया है। इस अवसर पर गोल्ड मेडल विजेता नीरज गोयत, गुरदेव सिंह सूरा, नरेशलाल कम्बोज, कर्मवीर बूटर, रघुवीर सिंह छिंदा,सतीश धौडग़, रूपेश पलाका, ऋषिपाल राणा, शिवकुमार शास्त्री, पूर्व पंच जगमाल सिंह इत्यादि मौजूद रहे।