रादौर, 22 जुलाई (कुलदीप सैनी) : पूर्व सांसद कैलाशो सैनी आज रादौर थाने में पहुंची और कोरोना काल में अपनी जान की परवाह किये बिना सेवाएं देने वाले पुलिस कर्मचारियों को सम्मानित किया। इस मौके पर उनके साथ ब्लॉक समिति के पूर्व सदस्य अमन काम्बोज जयपुर भी विशेष रूप से मौजूद रहे। इस अवसर पर पूर्व सांसद कैलाशो सैनी ने कहा कि कोरोना काल के दौरान पुलिस कर्मचारियों ने भी कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर जनता की सेवा की। आज इन पुलिस कर्मचारियों का होंसला बढ़ाने के लिए सम्मानित किया है। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। कोरोना काल में दो-दो वैक्सीन अपने देश में तैयार करवाना आत्मनिर्भर भारत का एक प्रबल उदाहरण है। इस मौके पर अमन सैनी, डॉ मोहिंदर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।