रादौर – पेंशन न मिलने से फूटा बुजुर्गो का गुस्सा, प्रदर्शन कर जताया रोष  

42
ख़बर सुने
🔔 वीडियो खबरें देखने के लिए 👉 यहां क्लिक करें 👈और हमारे चैनल को सब्सक्राइब व 🔔 का बटन दबा कर तुरंत पाए ताजा खबरों की अपडेट

रादौर, 29 जून (कुलदीप सैनी) : तीन माह से पेंशन न मिलने से खफा पोटली गांव के बुजुर्गो का गुस्सा बुधवार को फूट पड़ा और उन्होंने विभाग व सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर अपना रोष जाहिर किया। बुजुर्गों का कहना था कि आज विभाग व सरकार की कार्यप्रणाली को लेकर उन्हें सम्मान पेंशन पाने के लिए भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रोष प्रदर्शन कर रहे बुजुर्ग धन्नी देवी, माया, शांति, लीला देवी नाथीराम, बैसाखी जगीर आदि ने बताया कि तीन महीने से पेंशन पाने के लिए वे धक्के खाने पर मजबूर हो गए है। उन्होंने कहा कि कहने को तो यह उनके लिए सम्मान पेंशन है, लेकिन आज इस सम्मान पेंशन पाने के लिए भी उन्हें जद्दोजहद करनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि अधिकांश पेंशनधारक ऐसे है जिनका पेंशन के पैसे से ही घर का खर्च चल रहा है। लेकिन पेंशन में हो रही देरी से उनकी मुश्किलें बढ़ रही है। पेंशन को लेकर वह बार-बार विभाग के कार्यालय व संबंधित बैंक के चक्कर काट रहे है। लेकिन वहां से उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा। हर बार उन्हें जल्द पेंशन बैंक खाते में आने का बहाना बना लौटा दिया जाता है। घरेलू खर्च के लिए उन्हें दूसरे पर निर्भर होना पड़ रहा है। लेकिन सरकार व विभाग का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। बुजुर्गों को परेशान किया जा रहा है। अधिकतर पेंशनधारी बुजुर्ग तो ऐसे है, जो चलने फिरने में असमर्थ है। पेंशन के लिए उन्हें भी बार-बार विभाग के कार्यालय व बैंक के चक्कर लगाने पड़ रहे है। उन्होंने सरकार व विभाग के अधिकारियों से मांग की है कि पेंशनधारकों के खाते में जल्द से जल्द पेंशन भेजी जाए, ताकि उनकी परेशानी दूर हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here