अन्य राज्यों से आने वाले फल व सब्जियों के दामों में हो रहा इजाफा
रादौर, 30 मार्च (कुलदीप सैनी) : पैट्रोल व डीजल के दामों में लगातार जारी बढ़ोतरी के कारण फलों व सब्जियों के भाव भी तेजी से बढ़ रहे है। पिछले एक सप्ताह की अगर बात करें, तो ट्रांसपोर्ट के जरिए अन्य राज्यों से आने वाले फलों व सब्जियों के भाव में लगातार तेजी का रुख जारी है। सब्जी की दुकान करने वाले कुलदीपसिंह ने बताया कि पिछले सप्ताह के शिमला से आने वाली मटर के भाव 40 रुपए प्रति किलों थे, वही आज 60 रुपए किलों के हिसाब से बिक रही है। अदरक व नींबू के भाव भी लगातार बढ़ रहे है। वही एक फल विक्रेता साजन ने बताया कि पेट्रो पदार्थों की कीमतों में उछाल का असर फलों के भाव पर भी साफ़ नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि अगर तेल की कीमतो में ऐसे ही इजाफा जारी रहा तो दाम और भी बढ़ सकते है।
पहले गैस की कीमतों से ही थे परेशान
एक स्थानीय महिला सुनीता देवी ने बताया की गैस के बढ़ते दामों से पहले ही रसोई का बजट बिगड़ा हुआ है। वही अब सब्जी के भी दाम बढ़ने से रसोई का जायका भी गायब हो जायगा। उन्होंने कहा कि हरी सब्जियों के बढ़ते दामों से आम आदमी पर महंगाई का यह डबल डोज है।
फल भी हो रहे पहुँच से दूर
वही एक गृहिणी सलिंद्रो देवी ने कहा की जैसे गर्मी बढ़ रही है, ऐसे में फलो का सेवन अधिक किया जाता है, लेकिन अब फल भी आम आदमी की पंहुच से दूर होते जा रहे है। ऐसे में पौष्टिक आहार पाना भी अब सपना रह बन कर रह गया है।