रादौर, 31 मार्च (कुलदीप सैनी) : केंद्र सरकार द्वारा गैस, पेट्रोल व डीजल के दामों में भारी वृद्धि किए जाने पर वीरवार को युवा कांग्रेसी कार्यकर्ता भड़क उठे। गुस्साए युवा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पार्षद व प्रदेश युवा महासचिव देवेंद्र लक्की के नेतृत्व में रादौर के अस्पताल रोड पर सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए केंद्र सरकार से गैस, पेट्रोल व डीजल के दामों में की गई वृद्धि को तुरंत वापिस लिए जाने की मांग की गई। इस अवसर पर पार्षद देवेंद्र लक्की ने कहा कि मोदी सरकार ने देश की जनता को गुमराह करने का काम किया है। हाल ही में हुए पांच राज्यों के चुनावों में देश की आम जनता के वोट लेने के लिए लगभग 137 दिनों तक पेट्रोल, डीजल, गैस सिलेंडर व सीएनजी की कीमतों को स्थिर रखा। चुनाव जीतने के बाद पिछले एक सप्ताह से गैस, पेट्रोल व डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि कर सरकार ने आम जनता की कमर तोड़ने का काम किया है। भाजपा सरकार में महंगाई सातवें आसमान पर है। महंगाई के कारण आम जनता का बजट बिगड़ गया है।