रादौर, 19 अक्तूबर (कुलदीप सैनी) : गांव भगवानगढ़ में पिछले करीब 8 दिनों से टूटी पीने के पानी की पाइप लाईन को ठीक न किए जाने के विरोध में ग्रामीणों ने गुमथला मार्ग को ट्राली लगाकर बाधित कर दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने प्रशासन विरोधी नारेबाजी की। ग्रामीणों का कहना है कि पाइप लाइन टूटी होने से न केवल पाइप लाईन का पानी सड़क पर जमा हो गया है वहीं पिछले तीन दिनों से गांव में पानी की सप्लाई पूरी तरह से बंद हो चुकी है। जिससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जब वह समस्या को लेकर बीडीपीओं कार्यालय गए तो वहां अधिकारियों ने उनकी समस्या का समाधान करने की बजाए उनके साथ अभद्र व्यवहार भी किया। सूचना पाकर पीडब्ल्यूडी विभाग व जलापूर्ति विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को जल्द से जल्द पाइप लाईन ठीक करवाने का आश्वासन दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने रास्ता खोला।
ग्रामीण प्रमोद राणा, देवीदयाल, शेखर राणा, सतीश कुमार, दिलबाग सिंह, विजय कुमार इत्यादि ने बताया कि उनके गांव में मुख्य सड़क पर पीने के पानी की पाईप लाईन पिछले करीब 8 दिनों से टूटी हुई है। जिसका पानी सड़क पर जमा हो गया है। जिनके घर सड़क पर है उन्हें बाहर निकलनें में भी समस्या हो रही है वहीं पानी जमा होने से मच्छरों की भी भरमार हो गई है। जिससे बिमारी फैलने का खतरा है। वहीं दूसरी ओर तीन दिनों से गांव में पानी की सप्लाई भी पूरी तरह से बाधित हो गई है। ग्रामीणों को पीने के पानी का प्रबंध करने के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है। इसकी शिकायत कई बार बीडीपीओं कार्यालय में की लेकिन अधिकारियों ने समस्या का समाधान करने की बजाए उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। जिससे ग्रामीणों में रोष है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह एक बार फिर से धरना देगें और सड़क मार्ग को जाम करेगें।
वही बीडीपीओ राज सिंह से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि अभद्र व्यवहार किए जाने का आरोप निराधार है। पाइप लाइन ठीक करवाने के लिए पाइप गंाव में भिजवाए गए थे। लेकिन ग्रामीणों ने उन पाइपो को लगवाने से मना कर दिया। अब ग्राम सचिव को दूसरे पाइप लगाने के लिए बोल दिया गया है। जल्द ही समस्या का समाधान हो जाएगा।
-
Read Also| GOOD NEWS – सिलीखुर्द में लगातार दूसरी बार ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से चुनी पंचायत, नरेंद्र बने सरपंच