रादौर, 9 सितंबर (कुलदीप सैनी) : महात्मा ज्योतिबा फुले राजकीय महाविद्यालय की एनएसएस इकाई की ओर से पोषण माह के अंतर्गत जागरूकता रैली का आयोजन किया। जिसे प्राचार्य डा. राजेंद्र कुमार ने हरी झंडी देकर रवाना किया। रैली महाविद्यालय परिसर से शुरू होकर भट्ठा कालोनी से होते हुए गांव रादौरी पहुंची। रैली में स्वयं सेवकों ने भाग लिया और ग्रामीणों को पौष्टिक भोजन का सेवन करने के लिए प्रेरित किया। रैली की अध्यक्षता एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर रिंकू शर्मा ने की।
प्राचार्य डा. राजेंद्र कुमार ने कहा कि पौष्टिक आहार के लिए समाज को जागरूक करना अति आवश्यक है। अच्छा स्वास्थ्य ही जीवन का सार है। अगर हमारा स्वास्थ्य ही ठीक नहीं है तो अन्य सुख सुविधाएं बेकार है। डा. रिंकू शर्मा ने कहा कि रैली का उद्देश्य लोगों को सही पोषण के बारे जागरूक करना है। ताकि लोगों को पौष्टिक आहार के बारे बताया जा सके और उन्हें पौष्टिक आहार लेने के लिए प्रेरित किया जा सके। इस अवसर पर कॉलेज के स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।