रादौर, 13 सितंबर (कुलदीप सैनी) : क्षेत्र के गांव उन्हेड़ी में महिला एवं बाल विकास विभाग व स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में पोषण माह के तहत जागरूकता रैली निकाली गई। जिसका शुभारंभ कुरुक्षेत्र सांसद नायब सैनी ने किया। जबकि कार्यक्रम में पूर्व मंत्री कर्णदेव कांबोज विशेष रूप से मौजूद रहे। रैली में आंगनवाड़ी वर्करों, आशा वर्कर व अन्य महिलाओं ने भाग लिया। रैली के माध्यम से ग्रामीणों को पौष्टिक आहार के प्रति जागरूक किया गया। सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि सरकार लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रख विभिन्न योजनाएं चला रही है। संबंधित विभाग की ओर से जागरूकता कार्यक्रम कर लोगों तक सरकार की योजनाओं की जानकारी पहुंचाई जा रही है। सितंबर माह पौष्टिक पोषण आहार के रूप में मनाया जा रहा हैं, ताकि लोग अपने आहार में साग-सब्जियों को शामिल कर पोषक तत्वों को बढ़ा सके और शुद्ध व पौष्टिक भोजन ले। इस अवसर पर एसएमओ डा. विजय परमार, सुपरवाईजर मीना देवी, आशा वर्कर निशा सैनी, बिमला, मंजू, सुशीला, भागवंती इत्यादि मौजूद रहे।
-
Read Also| रादौर – बिजली चोरी पकड़ो अभियान का किसानों ने किया विरोध, निगम कार्यालय में किया प्रदर्शन