रादौर – पोषण माह पखवाड़ा के तहत मनाया गया हैंडवाश डे 

59
ख़बर सुने
🔔 वीडियो खबरें देखने के लिए 👉 यहां क्लिक करें 👈और हमारे चैनल को सब्सक्राइब व 🔔 का बटन दबा कर तुरंत पाए ताजा खबरों की अपडेट

रादौर, 8 सितंबर (कुलदीप सैनी) : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चमरोड़ी में पोषण माह पखवाड़ा के तहत हैंडवॉश डे मनाया गया। अंग्रेजी प्रवक्ता पवन रोहिल्ला ने बताया प्रार्थना सभा में स्कूल प्रिंसिपल इंदिरा देवी ने बच्चों को हैंड वॉश डे के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सितंबर का महीना पोषण माह के रूप में मनाया जाता है।  हम सभी को स्वस्थ रहने के लिए उचित आहार लेना चाहिए और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए। इस अवसर पर मुकेश, रोहित, दिनेश, सतीश, जसकुमार, संतकुमार, राजेश रामपाल, राजेंद्र, मनीष, राहुल, जगदीप, विपिन, निर्मल, विनोद एबीआरसी, मंजू, मीनू, ज्योति, रेखा आदि स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here