रादौर, 24 अगस्त (कुलदीप सैनी) : जठलाना पुलिस व मैजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कब्र से निकाले गए कुर्बान के शव का पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा दिया है। जिसके बाद उसे दोबारा से दफना दिया गया। थाना प्रभारी संदीप कुमार का कहना है कि पोस्टमार्टम में मृतक कुर्बान के शव पर किसी प्रकार के कोई चोट के निशान नहीं पाए गए है। बिसरा की रिपोर्ट मिलने के बाद जांच को आगे बढ़ाया जाएगा। ज्ञात हो कि सोमवार की रात्रि जठलाना निवासी करीब 40 वर्षीय कुर्बान की मौत हो गई थी। जिसके बाद परिजनों ने मंगलवार की सुबह उसे दफना दिया था। लेकिन उस समय मामले में एक नया मोड़ आ गया जब एक महिला नूरी ने कुर्बान की पत्नी पर उसकी हत्या करने के आरोप लगाया। जिसके बाद जठलाना पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए डयूटी मजिस्ट्रेट व डॉक्टरों की टीम ने दफनाए गए शव को बाहर निकलवाया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना प्रभारी संदीप कुमार का कहना है कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। अगर शिकायत के अनुसार जांच में कुछ सामने आते है तो उसी अनुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।