रादौर, 16 फरवरी (कुलदीप सैनी) : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी सुख शांति भवन शास्त्री कॉलोनी में वीरवार को त्रिमूर्ति शिव जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर करनाल सब जॉन इंचार्ज राजयोगिनी बीके किरण मुख्य प्रवक्ता रही। कार्यक्रम में सरकारी अस्पताल के एसएमओ डॉ. विजय परमार व डॉ. पल्लवी मार्या ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस मौके पर मुख्य प्रवक्ता बीके किरण ने शिव जयंती का रहस्य बताते हुए कहा की आज तक हम परमात्मा के ऊपर एक भांग धतूरा जैसी चीजें चढ़ाते आए पर वास्तव में यह सब हमारी बुराइयों का प्रतीक है। इसलिए हम सभी को इस शिवरात्रि पर अपनी कोई ना एक बुराई परमात्मा शिव को अर्पण कर सच्ची शिवरात्रि मनानी चाहिए। डॉ. विजय परमार ने कहा कि पहली बार शिव तथा शंकर के अंतर को समझा तथा बचपन से मन में उठ रहे कई प्रश्नों का भी उत्तर पाया। रादौर केंद्र की मुख्य संचालिका बीके गीता ने कहा कमजोर मन को मजबूत बनाने के लिए राजयोग मेडिटेशन बहुत जरूरी है ताकि हम परमात्मा से स्वयं को जोड़कर उनसे शक्ति लेकर अपने जीवन को सुखमय बना सके। कार्यक्रम के दौरान करनाल केंद्र की बीके रंजना व रजनी नाटिका पेशकर शिव तथा शंकर के अंतर को स्पष्ट किया।