रादौर, 27 अगस्त (कुलदीप सैनी) : हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट अंबाला की एक टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव गुमथला के समीप से एक व्यक्ति को नशीली प्रतिबंधित दवाइयों के साथ पकड़ा है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ नारकोटिक्स ड्रग्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
एसआई ओमप्रकाश ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि गांव खुखनी निवासी अमरदीप नशीली व प्रतिबंधित दवाईयां बेचने का कार्य करता है और आज भी वह गांव संधाली की ओर जाएगा। अगर गुमथला के समीप नाका लगाया जाए तो उसे काबू किया जा सकता है। सूचना पर उन्हें नाका लगाया और एक बाइक सवार की ओर से मुखबर ने ईशारा किया। जिस पर उन्होंने उसे जांच के लिए रोका। जिसके पास से 3000 अल्प्राजोलम व 100 ट्रामाडोल प्रतिबंधित व नशीली दवाईयां मिली।