रादौर, 15 दिसंबर (कुलदीप सैनी) : यमुनानगर में आयोजित हुई जिला स्तरीय लीगल लिटरेसी प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल अलlहर के बच्चों ने प्रतियोगिता में जीत हासिल जिले में स्कूल का नाम रोशन किया है। वीरवार को स्कूल पहुंचने पर प्रिंसिपल राजकुमार शर्मा ने विजेता विद्यार्थियों तथा अध्यापकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रिंसिपल राजकुमार शर्मा ने बताया कि प्रथम आने वाले विद्यार्थियों को विभाग की ओर से 2100 तथा द्वितीय आने वाले विद्यार्थियों को 1500 और तृतीय आने वाले विद्यार्थियों को 1100 नकद पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रतियोगिता के लिए बच्चों की तैयारी करवाने वाली अध्यापिका लक्ष्मी चोपड़ा व प्रमोद भारती का को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया l