रादौर, 10 दिसंबर (कुलदीप सैनी) : भाजपा मंडल अध्यक्ष हैप्पी खेड़ी ने हल्के के गांव अलाहर, धौलरा, पूर्णगढ़ में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने सरकार की चिरायु योजना के तहत लाभार्थियों को कार्ड वितरित किए। गांव अलाहर में सीईओ नवीन आहूजा भी विशेष रूप से पहुचें। जहां इस योजना को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का लाइव प्रसारण भी देखा गया। जिसमें मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को सरकार की इस लाभकारी योजना के बारे जानकारी दी। मंडल अध्यक्ष हैप्पी खेड़ी ने कहा कि चिरायु योजना का प्रदेश में करीब 28 लाख परिवारों को लाभ मिलेगा। पहले चरण में करीब 9 लाख से अधिक लोगों के नाम सूची में आ चुके है। जल्द ही अन्य लोगों के नामों की सूची भी आ जाएगी। जिसके बाद सूची में नाम आने वाले लोग इस योजना के तहत स्वास्थय लाभ ले सकेगें।