रादौर, 18 जुलाई (कुलदीप सैनी) : पूर्व मंत्री कर्णदेव काम्बोज सोमवार को राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित किसान धर्मबीर के साथ क्षेत्र के गांव मंधार के राजकीय उच्च विद्यालय में पहुंचे। जहाँ उन्होंने बच्चों को डाॅ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्रज्वलित मानस बाल रचनात्मकता और आविष्कार प्रतियोगिता के लिए अपने मौलिक विचार देने के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता में 10वीं कक्षा की छात्रा अलीशा ने सोलर चार्जिंग स्प्रे पंप मशीन का आईडिया दिया। नितिन ने दीवार पेंट करने की मशीन का, शुभम ने आरामदायक कुर्सी का, अनमोल ने सोलर से पानी गर्म करने की मशीन का, नैतिक ने कचरा उठाने की मशीन का, दीपांशु ने साइकिल पर लाइट का आईडिया दिया। वही कक्षा 8वीं कक्षा के सुजल ने सबसे अलग सोलर ऊर्जा पर चलने वाली साइकिल का सुझाव दिया जो बेहद अलग व उत्तम सुझाव है।
पूर्व मंत्री ने अपने संबोधन में कहा की आज प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व में देश किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। कोरोना काल में दो दो वैक्सीन अपने देश में तैयार करवाना आत्मनिर्भर भारत का एक प्रबल उदाहरण है। स्किल इंडिया के माध्यम से प्रधानमंत्री बच्चों को कामयाबी के अवसर प्रदान कर रहे हैं। पूर्व मंत्री ने अपने संबोधन में प्रगतिशील धर्मबीर के जीवन के बारे में बच्चों को बताया और उनके दिल्ली में रिक्शा चलाने से लेकर एक सफल उद्यमी बनने के सफर का वर्णन किया। उन्होंने बताया की एक समय ऐसा था की मजबूरी में धर्मबीर को दिल्ली की सड़कों पर रिक्शा तक चलाना पड़ा। लेकिन अपनी हिम्मत, जज्बे और नये नये आइडिया से उन्होंने राष्ट्रपति अवार्ड प्राप्त किया।
इस अवसर पर ओबीसी मोर्चा प्रदेश महामंत्री देवेंद्र पांचाल, प्रधानाचार्य विष्णु दत्त, प्राध्यापक अजय कटारिया, राकेश कुमार, गुरनाम सिंह, कुलविंदर सिंह, अजय कुमार, जोगिंदर सिंह, प्रवीन कुमार, प्राध्यापिका उमा, स्विटी व सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।
-
Read Also| रादौर – उमस भरी गर्मी से बिगड़ रहा लोगों का स्वास्थ्य, अस्पतालों में बढ़ रही मरीजों की संख्या