रादौर, 28 अगस्त (कुलदीप सैनी) : शहर के वार्ड नम्बर पांच स्थित प्राचीन नगरखेड़ा पर रविवार को वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। हवन यज्ञ में नम्बरदार विनोद वर्मा ने मुख्य यजमान की भूमिका अदा की ओर यज्ञ में आहुति डालकर क्षेत्र की सुख शांति व समृद्धि की कामना की। हवन यज्ञ के बाद शहरवासियों द्वारा शहर की नाल से परिक्रमा भी की गई, जिसमे क्षेत्र के सैंकड़ो लोगों ने भाग लिया। इस मौके पर शहरवासियों ने क्षेत्रपाल नगर खेड़ा पर विशेष पूजा अर्चना कर माथा टेका। इस अवसर पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। भंडारे में सैंकड़ो श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर नम्बरदार विनोद वर्मा ने कहा कि प्राचीन नगरखेड़ा पर आज वार्षिक भंडारे का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजनों से आपसी भाईचारा बढ़ता है। इस अवसर पर नगरखेड़ा प्रबंधक कमेटी के सभी सदस्य मौजूद रहे।