रादौर, 9 सितंबर (कुलदीप सैनी) : जठलाना क्षेत्र की एक प्लाईवुड फैक्ट्री में कार्य करने वाली महिला बच्चों सहित लापता हो गई। महिला के पति की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह एक प्लाईवुड फैक्ट्री में कार्य करता है और परिवार के साथ वहीं रहता है। शाम 3 बजे उसकी पत्नी उसकी 10 साल की बेटी व 8 साल के बेटे के साथ कहीं गई थी लेकिन वापिस नहीं लौटी। उसने छानबीन की लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लगा।