रादौर – फतेहगढ़ में बरसात बनी आफत, गलियों में जमा हुआ कई फुट पानी

16
ख़बर सुने
🔔 वीडियो खबरें देखने के लिए 👉 यहां क्लिक करें 👈और हमारे चैनल को सब्सक्राइब व 🔔 का बटन दबा कर तुरंत पाए ताजा खबरों की अपडेट

रादौर, 17 जून (कुलदीप सैनी) : भीषण गर्मी के बाद बरसात जहां आम लोगों के लिए राहत लेकर आई, वही क्षेत्र के गांव फतेहगढ़ में बरसात ग्रामीणों के लिए आफत बन गई है। दरअसल गांव में लम्बे समय से गंदे पानी की निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण बरसाती पानी गांव की गलियों में जमा हो गया। जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है की पानी निकासी की मांग को लेकर कई बार शासन प्रशासन को गुहार लगा चुके है, लेकिन समस्या आज भी जस की तस बनी हुई है।
स्थानीय ग्रामीण विक्रम, रतन, सतीश, सिंगराम, प्रदीप व  गुरनाम आदि ने बताया कि उनके गांव में गंदे पानी निकासी की समस्या काफी लम्बे समय से चली आ रही है। निकासी की उचित व्यवस्था न होने से गांव की नालियां हमेशा ओवरफ्लो रहती है, लेकिन बरसात के समय तो यह समस्या और भी विकराल हो जाती है जब कई कई फुट बरसाती पानी गलियों में जमा हो जाता है। बरसाती पानी गलियों में जमा हो जाने से ग्रामीणों का घरों से बाहर निकलना भी दूभर हो जाता है। वही पानी के जमावड़े से मक्खी मच्छरों की भरमार हो जाने से बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि इस समस्या बारे ग्रामीण कई बार अधिकारियों से मुलाक़ात कर समस्या के समाधान की मांग कर चुके है। ग्रामीणों ने प्रशासन से गाँव में पानी निकासी का उचित प्रबंध किये जाने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here