रादौर, 21 सितंबर (कुलदीप सैनी) : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चमरोड़ी में बच्चों द्वारा फसल अवशेष प्रबंधन विषय पर जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को विद्यालय की प्रिंसिपल इंदिरा देवी ने हरी झंडी देकर रवाना किया। विद्यालय के अंग्रेजी प्रवक्ता पवन रोहिल्ला ने बताया की कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा रैली का आयोजन किया गया। कृषि अधिकारी डॉ. संजीव कुमारने बच्चों को बताया कि बेलर मशीन के द्वारा गाठे बनाना व खेतों में ही अवशेषों को मिक्स करके फसल अवशेष का प्रबंध किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि एक्स सीटू या इन सीटू से अवशेष का प्रबंधन करने पर सरकार द्वारा किसानों को 1000 प्रति एकड़ के हिसाब से अनुदान राशि दी जाएगी। इस अवसर पर कृषि अधिकारी डॉ. सतीश कुमार, डॉ.प्रवीण कुमार, विशाल काम्बोज, मुकेश रोहिल, निर्मल सिंह, सतीश, दिनेश, जसविंदर, राजेश, रामपाल, विनोद, जसकुमार, प्रवीण, मोहित ,राहुल, मीनू, अंजू नैयर, ज्योति, रेखा, अनीता आदि उपस्थित थे।