रादौर,13 अगस्त (कुलदीप सैनी) : उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने रादौर अनाज मंडी में आयोजित स्वतंत्रता दिवस की फाइनल रिहर्सल में तिरंगा लहराया तथा परेड की सलामी ली। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज अनाज मंडी में आयोजित आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के तहत जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। स्वतंत्रता दिवस समारोह की रिहर्सल के उपरांत उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने विद्यार्थियों की हर हर घर तिरंगा-घर घर तिरंगा रैली को भी झंडी देकर रवाना किया जो रादौर क्षेत्र में लोगों को आज से लेकर 15 अगस्त तक अपने-अपने घरों पर तिरंगा झंडा फहराने के लिए प्रेरित करेंगे। फाईनल रिहर्सल के दौरान उक्त सभी विद्यार्थियों ने अपने-अपने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर हरियाणा के अतिरिक्त पुलिस महा निदेशक डॉ. सीएस राव, पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा, अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा, रादौर के उपमंडलाधीश सतिन्द्र सिवाच, जिला शिक्षा अधिकारी प्रेम सिंह पुनिया, तहसीलदार सुरेश कुमार, डीआईपीआरओ सुनील बसताड़ा, रेड क्रास के सचिव डॉ. सुनील कुमार सहित अन्य अधिकारी व विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के हजारों विद्यार्थी उपस्थित थे।