रादौर, 27 मार्च (कुलदीप सैनी) : गांव जठलाना से एक फैक्ट्री के क्वार्टर के बाहर से अज्ञात लोग एक व्यक्ति की बाइक चुरा ले गए। पुलिस ने प्रभावित व्यक्ति की शिकायत पर अज्ञात के विरूद्ध चोरी का मामला दर्ज किया है। रंजन दास निवासी खजूरी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 19 मार्च की दोपहर को लगभग 2 बजे वह पुखराज फैक्टरी में पिंटू ठेकेदार के पास किसी काम से गया था। इस दौरान उसने अपनी बाइक को फैक्ट्री के क्वार्टर के बाहर खड़ा किया था। लगभग एक घंटे बाद जब वह वापिस आया तो मौके से उसकी बाइक गायब थी। उसने अपनी बाइक को खोजने की बहुत कोशिश की। लेकिन कामयाबी नहीं मिली। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के विरूद्ध चोरी का मामला दर्ज किया है।