रादौर – फैक्ट्री में अवैध रूप से यूरिया खाद सप्लाई करने का आरोपी ट्रैक्टर-ट्राली चालक गिरफ्तार

211
ख़बर सुने
🔔 वीडियो खबरें देखने के लिए 👉 यहां क्लिक करें 👈और हमारे चैनल को सब्सक्राइब व 🔔 का बटन दबा कर तुरंत पाए ताजा खबरों की अपडेट

रादौर, 16 जुलाई (कुलदीप सैनी) : गांव खजूरी के समीप श्री शिवम इंटरप्राइजेज फैक्ट्री में अवैध रूप से यूरिया खाद सप्लाई करने के आरोपी ट्रैक्टर-ट्राली चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रायपुर निवासी बलजिंद्र मामला दर्ज होने के बाद से फरार चल रहा था।
जठलाना थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में राणा ट्रैडिंग कंपनी, प्लाईवुड फैक्ट्री के मालिक, फैक्ट्री कर्मचारी व ट्रैक्टर-ट्राली चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया था। अभी इस मामले ओर गिरफ्तारियां बाकी है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फरार चल रहे अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस रेड़ कर रही थी। जिसमें से एक बलजिंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे आज न्यायालय में पेश कर दिया गया है जहां से उसे जेल भेज दिया गया। बता दे कि करीब तीन माह पहले 15 अप्रैल को सीएम फ्लाइंग की टीम ने गांव खजूरी के निकट एक प्लाईवुड फैक्ट्री के गेट के बाहर से ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ा था। जिसमें यूरिया खाद के 47 कट्टे लदे हुए थे। सीएम फ्लाइंग टीम के सदस्य एएसआई राजबीर सिंह की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here