रादौर, 1 अक्तूबर (कुलदीप सैनी) : कुम्हार मोहल्ला में चोरों ने दिनदिहाड़े एक बंद मकान का ताला तोड़कर हजारों रुपए की नगदी सहित आभूषणों पर हाथ साफ़ किया। चोरी की सूचना पाकर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची ओर मामले की जांच शुरू कर दी। कुम्हार मोहल्ला में किराए पर रहने वाले गुरजंट सिंह ने बताया कि वे पति-पत्नि डयूटी करते हैं। शुक्रवार सुबह वे अच्छी तरह से मकान को बंद कर गए थे, लेकिन सांय ड्यूटी से जब उसकी पत्नी घर पहुंची तो उसने देखा कि दोनो कमरों के दरवाजों के ताले टूटे पड़े थे और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। उसने बताया कि कमरे में रखी अलमारी से चोर ताला तोड़कर 10 हजार रूपये की नगदी सहित सोने का एक गले का मंगलसूत्र, अंगूठी व चांदी का एक कड़ा,चैन व कुछ नए व पुराने बर्तन भी चोरी कर ले गए।
-
Read Also| रादौर – छोटाबांस की डेहा बस्ती के लोगों ने की नशे से तोबा, बेचने वालों के खिलाफ लिया ये बड़ा फैसला