रादौर, 17 जुलाई (कुलदीप सैनी) : सीआईए-2 की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक युवक को अवैध हथियार के साथ पकड़ा है। पकड़े गए युवक की पहचान गांव छारी निवासी रूबल के रूप में हुई। पुलिस ने युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
शिकायत में सीआईए-2 में तैनात सिपाही कुलदीप सिंह ने बताया कि वह खुफिया ड्यूटी पर राम विचार वाटिका के समीप मौजूद थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि एक युवक बकाना मोड़ पर खड़ा हुआ है जिसके पास अवैध देशी कट्टा मौजूद है। इसकी मदद से वह युवक लड़ाई झगडा व अन्य वारदात को अंजाम देता है। सूचना पर वह टीम के साथ बकाना मोड़ पर पहुंचे जहां एक युवक खड़ा हुआ था, जो पुलिस गाड़ी को देखकर वहां से तेजी से चलने लगा। लेकिन टीम ने उसे रोक लिया। जिसने अपना नाम रूबल निवासी छारी बताया। जब उसकी जांच की तो उसके पास से एक 12 बोर का देसी कट्टा बरामद हुआ।