रादौर, 26 जुलाई (कुलदीप सैनी) : गांव गुमथला राव स्थित महाराजा अग्रसेन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने आज सावन शिवरात्रि के पर्व पर बाबा गंगा राम मंदिर में स्थित सपेटिक शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। इस मौके पर स्कूल के सभी बच्चों को मंदिर के पुजारी द्वारा प्रसाद भी वितरित किया गया। स्कूल के प्रबंधक डॉ सुदेश बंसल ने कहा कि बच्चों को ऐसी गतिविधियां करवाने से बच्चों में आध्यात्मिकता का विकास होता। इस मौके पर स्कूल अध्यापिका अरुणा शर्मा,विशा कंबोज, ममता शर्मा, दिव्या, वंदना, अतिका, नीतीश, रिजु और विजय आदि अध्यापक मौजूद रहे।