रादौर, 8 मार्च (कुलदीप सैनी) : हरियाणा हेल्थ केयर वर्कर बोर्ड के पूर्व चेयरमैन व वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ ऋषिपाल सैनी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा पेश किए गए बजट को जनहितैषी बताया है। उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पेश किए गए बजट में महिलाओं के लिए अनेक घोषणाएं की है। बेटियों की शिक्षा के स्तर को बढ़ाने किए तीन नए सरकारी महिला कॉलेज खोलने की घोषणा की है, जिससे बेटियों को दूर शहरों का रुख न करना पड़े। इसके साथ ही ग्रामीण इलाकों में रहने वाली महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए 10 हजार स्वयं सहायता समूह बनाने का ऐलान किया गया है। उन्होंने कहा कि बजट मे सीएम ने पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर क्षेत्र और हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। पिछली बार के मुकाबले इस वर्ष 2022-23 के लिए 15.6 प्रतिशत अधिक एक लाख 77 हजार 255.99 करोड़ रुपये का बजट पेश करना बताता है कि भाजपा के नेतृत्व में प्रदेश लगातार तरक्की कर रहा है।