रादौर, 17 जून (कुलदीप सैनी) : देर रात तेज हवाओं के साथ हुई बरसात के दौरान गांव रादौरी में खेड़ी लख्खासिंह रोड पर स्थित तीन दुकानों पर एक पेड़ गिरने से दुकानों की छत ढह गई। जिससे दुकान में रखा सामान खराब हो गया और दुकानदार को लाखों रुपए का नुकसान पहुंचा है। गनीमत रही कि यह घटना रात में हुई, नहीं तो एक बड़ा हादसा भी हो सकता था। गांव रादौरी निवासी सतीश कुमार ने बताया कि वीरवार को वह दुकान बंद कर घर चला गया था। शुक्रवार सुबह जब दुकान पर आया तो, देखा की एक सफेदे का पेड़ उसकी तीन दुकानों की छतों पर गिरा पड़ा था। दुकानों की छत ढह जाने के कारण उसमे रखा सामान खराब हो गया, जिससे उसे लाखों रुपए का नुकसान झेलना पड़ा है। वही मौके पर पहुंचे आप नेता शिव कुमार शास्त्री ने वन विभाग से प्रभावित दुकानदार को मुआवजा दिए जाने की मांग की है, ताकि वह दोबारा अपना रोजगार शुरू कर सके।