रादौर – बरहेड़ी में किसान के घर से गेहूं के कट्टे चोरी के मामले में केस दर्ज

77
ख़बर सुने
🔔 वीडियो खबरें देखने के लिए 👉 यहां क्लिक करें 👈और हमारे चैनल को सब्सक्राइब व 🔔 का बटन दबा कर तुरंत पाए ताजा खबरों की अपडेट

रादौर, 3 अप्रैल (कुलदीप सैनी) : गांव बरहेड़ी में गांव के ही एक युवक ने किसी अन्य के घर से तीन कट्टे गेंहू के चोरी कर लिए। चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद जब वह गेहूं के कट्टे को सिर पर रखकर बेचने के लिए जा रहा था तो उसे पकड़ लिया गया और मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत पर आरोपित के खिलाफ धारा 380 व 454 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।

बरहेड़ी निवासी सोनू राम ने बताया कि 30 मार्च की दोपहर वह घर के चौबारे में सो रहे थे। इस दौरान घर में नीचे के हिस्से में रखे गेहूं के तीन कट्टे चोरी हो गए। उन्होंने जांच पड़ताल की तो पता चला कि गांव के ही पंकज ने यह कट्टे चोरी किए है। जब वह उससे पूछताछ करने के लिए गए तो उन्होंने देखा कि वह चोरी किए एक गेहूं के कट्टे को सिर पर रख बेचने के लिए जा रहा है। जहां उन्होंने उसे पकड़ लिया। जांच अधिकारी रोहित कुमार ने बताया कि आरोपी युवक को हिरासत में लिया गया है। युवक नशे का आदि है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि चोरी किए गेहूं के तीन कट्टों में से दो कट्टे वह रेहड़ी वाले के पास बेच चुका है। जबकि तीसरे कट्टे को भी वह बेचने के लिए जा रहा था। उसके खिलाफ शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। अब उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here