रादौर, 21 मार्च (कुलदीप सैनी) : सहारनपुर – कुरुक्षेत्र स्टेट हाइवे की खस्ताहाल हाल स्थिति से गुस्साए संयुक्त किसान मोर्चे द्वारा सोमवार को बस स्टैंड के सामने हाईवे को जाम कर दिया गया। हाईवे जाम होने के बाद प्रशासन भी अलर्ट नजर आया और वाहनों को अन्य मार्गो से डायवर्ट कर यातायात व्यवस्था को सुचारू किया। हालांकि इस बीच कई वाहन चालकों व यात्रियों को समस्या का सामना करना पड़ा।
रादौर में लम्बे समय से खस्ताहाल पड़े सहारनपुर – कुरुक्षेत्र स्टेट हाइवे को लेकर जहाँ स्थानीय लोग गुस्से में है, वही अब इस विरोध प्रदर्शन में संयुक्त किसान मोर्चा भी कूद पड़ा है, आज इसी को लेकर बस स्टैंड के सामने हाइवे को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। किसानों ने सड़क पर ट्रालियां बीच में अड़ा कर हाइवे को पूरी तरह से जाम कर दिया। जाम की सुचना पाकर एसडीम रादौर दिलबाग सिंह, डीएसपी सुभाष चंद, तहसीलदार सुरेश कुमार व लोकनिर्माण विभाग के अतिरिक्त कार्यकारी अभियंता अमित कौशिक पुलिस टीम के साथ मौके पर पंहुचे और रूट डायवर्ट कर यातायात व्यवस्था को सुचारु किया। संयुक्त किसान मोर्चे के नेता सुभाष गुर्जर ने कहा जब प्रशासन ने इस खस्ताहाल रोड की कोई सुध नहीं ली, तो आज मजबूरन उन्हें इस रोड को जाम करना पड़ा। उन्होंने कहा कि जिला उपायुक्त आज भी उनकी समस्या सुनने उनके बीच नहीं पंहुचे। उन्होंने कि प्रशासन ने आज उन्हें 30 मार्च तक इस रोड पर पैच वर्क का कार्य करने का आश्वाशन दिया है। लेकिन अगर 30 तक कार्य शुरू नहीं किया गया, तो फिर संगठन से बातचीत कर बड़ा फैसला लिया जाएगा। संयुक्त किसान मोर्चे द्वारा इस संबंध में प्रशासन को एक ज्ञापन भी सौंपा।
वही लोक निर्माण यमुनानगर के अतिरिक्त कार्यकारी अभियंता अमित कौशिक ने बताया कि इस रोड की मुरम्मत का कार्य विभाग द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा की इस रोड की स्थिति को लेकर सरकार के पास एस्टीमेट बनाकर भेजा गया है, और उन्हें उम्मीद है यह जल्द मंजूर हो जाएगा। तब तक इसका पैचवर्क का कार्य निरंतर जारी रहेगा और इसे दुर्घटना मुक्त बनाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि एसके मार्ग लम्बे समय से खस्ताहाल होने के कारण इस मार्ग पर आए दिन हादसे हो रहे है। हालांकि सरकार ने इस मार्ग को फोरलेन बनाने की घोषणा भी की हुई है, जिसकी प्रक्रिया जारी है। इस अवसर पर मांगेराम मारूपुर, उसचिन गुप्ता, उदय कुंजल, विनोद डांगी, सुभाष चमरोड़ी, जयपाल चमरोड़ी, सिटू नंबरदार, महिपाल, प्यारेलाल तंवर, राजेश, रमेश इत्यादि मौजूद रहे।