रादौर, 23 अप्रैल (कुलदीप सैनी) : गांव बहादुरपुर में सुबह के समय एक प्रवासी मजदूर का शव खेतों खड़े अमरूद के पेड़ पर लटका मिला। उसे फंदे पर लटका देख वहां से गुजर रहे कुछ अन्य प्रवासी मजदूरों ने मामले की सूचना खेत मालिक को दी। जिसके बाद जठलाना पुलिस व एसएफएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया। मृतक व्यक्ति के गले में तार का फंदा लगा था। वहीं उसकी जेब से कुछ पैसे भी बरामद हुए है। हालांकि मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। जांच अधिकारी एसआई सतनाम सिंह ने बताया कि सुबह करीब 9 बजें उन्हें सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति का शव किसान मनजीत के ट्यूबवैल के पास खड़े अमरूद के पेड़ पर लटका हुआ है। सूचना पाकर वह मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतरवाकर जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम भी करवाया जाएगा। जिसके लिए शव को शवगृह यमुनानगर में रखा गया है।
-
Raed Also| रादौर – फैक्ट्री की जगह पर गिराई जा रही शुगर मिल की मली से उठ रही दुर्गंध, ग्रामीण परेशान