रादौर, 16 अगस्त (कुलदीप सैनी) : यमुनानदी पार खेती करने वाले किसानो को पिछले कई दिनों से बिजली की आपूर्ति नहीं मिल पा रही है। जिस कारण किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली आपूर्ति ठप्प होने से सिंचाई न होने के कारण किसानों को अपनी फसलें खराब होने का डर सताने लगा है। मंगलवार को पूर्व जिला परिषद सदस्य शिव कुमार संधाला के नेतृत्व में किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने इस समस्या के समाधान की मांग को लेकर जिला उपायुक्त ज्ञापन दिया। और बिजली की लाइन दुरूस्त कराने की मांग की। जिला उपायुक्त को सौंपे ज्ञापन में क्षेत्र के किसान शिव कुमार संधाला, रामकुमार, श्रीराम, नाथीराम, जितेंद्र कुमार, रोहित, सुखबीर व संदीप कुमार का कहना है कि पिछले दिनों यमुनानदी के तेज बहाव के कारण नदी से गुजर रही बिजली की लाइन गिर गई थी। जिससे यमुना नदी के उस पार किसानों के ट्यूबवेल की बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। जिस कारण यमुना नदी के उस पार ट्यूबवेलों की लाइट प्रभावित हो रही है। क्षेत्र में सैकडों एकड़ में खड़ी फसलें खराब होने की स्थिति में है। उन्होंने बताया कि 26 मई को भी उक्त बिजली की लाइन के पुख्ता बंदोबस्त के लिए उन्होंने ज्ञापन सौंपा था। लेकिन शिकायत पर कार्रवाई नहीं हुई। जिस कारण अब बिजली की लाइन गिर चुकी है। ज्ञापन देकर लाइन के दुरूस्त करने की मांग की है।