रादौर, 31 जुलाई (कुलदीप सैनी) : ट्रांसफार्मर के जंपर ठीक करते समय बिजली कर्मी करंट की चपेट में आ गया। जिसे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा का पता चलते ही परिवार व क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं सूचना के बाद जठलाना पुलिस व निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे। मृतक के परिजनों ने निगम अस्पताल में जमकर हंगामा किया और लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई व मृतक की पत्नी को निगम के नौकरी देने की मांग उठाई। परिजनों ने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी व अस्पताल से शव को नहीं उठाएंगे। जिस पर निगम के एक्सईएन पवन नरूला व एसडीओ धर्मेद्र यादव ने परिजनों की हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया।
रादौर-जठलाना सड़क पर रतनगढ़ गांव के पास रौनकपुर डेरा है। यहां पर न्यू करतारपुर ट्यूबवेल फीडर पर जंपर टूटे हुए थे। जिसकी सूचना पर संधाली निवासी लाइन मैन संजय कुमार पहुंचा और जंपर ठीक करने के लिए वह ट्रांसफार्मर के ऊपर चढ़ गया। तभी उसे करंट लगा। मौके पर ही संजय की दर्दनाक मौत हो गई। संजय के परिजनों व ग्रामीणों का कहना था कि संजय की मौत निगम के कर्मचारियों की लापरवाही से हुई है। जब बिजली कर्मचारी खंभे पर चढ़कर काम कर रहा था, तो अचानक बिजली कैसे चालू हो गई। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि गांव में दो फीडर एक साथ लगाए गए हैं और दोनों फीडर पर एक एक लाइनमैन कार्यरत है।
जब बिजली कर्मचारी फीडर की मरम्मत करने के लिए ट्रांसफार्मर पर चढ़ा तो अचानक से लाइन चालू हो गई और बिजली की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एसडीओ बिजली निगम धर्मेंद्र यादव ने कहा कि उसके पास का अतिरिक्त कार्यभार है। फोन के माध्यम से उन्हें कर्मचारी की मौत का पता चला। सूचना पाकर वह मौके पर पहुंचे। वह मामले की जांच की जा रहे है। जांच में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई नियम अनुसार कार्रवाई की अमल में लाई जाएगी।