रादौर, 3 फरवरी (कुलदीप सैनी) : जठलाना थाना क्षेत्र के एक गांव से युवती बिना बताए घर से कहीं चली गई। पुलिस ने युवती के पिता की शिकायत पर गुमशुदगी का केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया 2 मार्च की सुबह करीब पांच बजे उसकी बड़ी बेटी घर से कहीं चली गई। आस पास जांच करने पर पता चला कि गांव का ही सागर उसकी बेटी को भगाकर अपने साथ ले गया है। शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।