रादौर, 13 जनवरी (कुलदीप सैनी) : बिहार के शिक्षा मंत्री पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने श्री रामचरित मानस के बारे आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप लगाए है। जिसे लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी रोष है। मामले में शिक्षा मंत्री के खिलाफ कार्रवाई के लिए भाजपा किसान मोर्चा जिला महामंत्री जगदीश मेहता ने थाना जठलाना में शिकायत देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। जगदीश मेहता ने कहा कि बिहार के शिक्षा मंत्री ने नालंदा विश्वविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में श्री रामचरित मानस के बारे आपत्तिजनक टिप्पणी की है। जिससे सनातन धर्म मानने वाले देश के करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत हुई है। इस प्रकार के आपत्तिजनक बयान से आपसी भाई चारा खराब होता है। आपस में विरोध पैदा होता है। इस तरह के बयान समाज को तोड़ने का कार्य करते है। इसलिए आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले शिक्षा मंत्री के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।