रादौर – बीजेपी सरकार किसानों की जमीने चाहती है हथियाना – संजू गुंदियाना 

33
ख़बर सुने
🔔 वीडियो खबरें देखने के लिए 👉 यहां क्लिक करें 👈और हमारे चैनल को सब्सक्राइब व 🔔 का बटन दबा कर तुरंत पाए ताजा खबरों की अपडेट

रादौर, 3 अगस्त (कुलदीप सैनी) : भारतीय किसान यूनियन(चढूनी) के जिलाध्यक्ष संजू गुंदियाना ने कहा कि बीजेपी सरकार किसानों की जमीने हथियाना चाहती है। उन्होंने कहा कि सरकार दो साल पहले से तैयारी कर रही थी कि देह शामलात जमीनों मुश्तरका मालकान और अन्य प्रकार की जमीनों का सुप्रीम कोर्ट में केस चल रहा है। कोर्ट में किसानों के खिलाफ फैसला सुनाया जाएगा और कोर्ट के आदेश के तहत किसानों की जमीनें छीनी जाएगी, जबकि अंग्रेजों के समय से यह जमीने किसानों के पास है किसान इन जमीनों का कर लगान सरकार को देते आए हैं। बहुत से किसानों ने इन जमीनों को सरकार के द्वारा इस्तेमाल करवा कर किसानों के खातों में डलवा दिया था किसान इन जमीनों को खरीदते और बेचते आ रहे हैं सरकार ने रजिस्ट्री के समय इन जमीनों की सरकारी फीस और स्टैंप ड्यूटी ली है लेकिन आज इन सभी जमीनों के इंतकाल किसानों के नाम से तोड़कर पंचायत के नाम कर दिए गए हैं जो किसान सदियों से जमीन के मालिक थे सरकार ने आज उनको बेघर कर दिया है जिसके खिलाफ 5 अगस्त को पूरे हरियाणा के किसानों की महापंचायत चरखी दादरी के गांव करी मोद में होगी जिसको लेकर  गांव दर गांव मे मीटिंग  की जा रही हैं यमुनानगर जिले से हजारों किसान महापंचायत में पहुंचेंगे आज अनेक गांवों का दौरा किया गया और किसानों से महापंचायत में पहुंचने की अपील की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here