रादौर,14 मार्च (कुलदीप सैनी) : बीडीपीओ कार्यालय रादौर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक के लिए अलग से वीसी रूम बनाया जा रहा है। जिसके लिए सरकार की ओर से लगभग 3 लाख, 58 हजार रुपये की 65 इंच एलइडी व अन्य सामान भेजा गया है। जिसके बाद अब बीडीपीओ कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी अपने मोबाइल या लैपटॉप की बजाय वीसी रूम में लगाई गई बड़ी एलईडी पर ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक में भाग ले करेंगे। इस बारे जानकारी देते हुए कार्यालय के सुपरिटेंडेंट सतीश कांबोज ने बताया कि कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक के लिए अलग से रूम बनाया जा रहा है। जहां कर्मचारी वीसी के जरिये होने वाली बैठकों में भाग लेंगे। एक-दो दिन में वीसी रूम में बड़ी एलइडी लगवा दी जाएगी। इससे पहले कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी अपने मोबाइलों व लैपटॉप पर ही वीसी के जरिये होने वाली बैठकों में भाग लेते थे।