रादौर, 14 जुलाई (कुलदीप सैनी) : गांव बुबका के राजकीय उच्च विद्यालय से दो गैस सिलेंडर चोरी हो गए। जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्कूल के मुखिया कृष्ण लाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मिड डे मील की रसोई में दो सिलेंडर रखे हुए थे। सुबह के समय जब स्कूल के कर्मचारी वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कि रसोई का ताला टूटा हुआ है और वहां रखे दोनों सिलेंडर गायब है। उन्होंने आसपास छानबीन की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा।