रादौर, 29 जून (कुलदीप सैनी) : गांव उन्हेड़ी में एक घर से हजारों रुपए की नकदी व जेवरात चोरी हो गए। प्रभावित ने चोरी का आरोप अपने ही बेटे व एक अन्य युवक पर लगाया है। जिसकी शिकायत उसने पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। राजकुमार ने बताया कि रात्रि के समय वह फैक्ट्री में काम पर गया था। सुबह आया तो उसने देखा कि घर में रखी लोहे की पेटी से करीब 20 हजार रूपए की नगदी व कुछ जेवर चोरी है। जिससे उसे करीब 60 हजार का नुकसान हुआ है। यह चोरी उसके बेटे आदित्य ने अपने दोस्त वसीम के साथ मिलकर की है।