रादौर, 27 अगस्त (कुलदीप सैनी) : गांव कंडरौली निवासी एक व्यक्ति ने अपने बेटे व उसके दोस्त पर चोरी का आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायत पर दोनों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
शिकायत में जसबीर सिंह ने बताया कि उसके कमरे में एक लोहे ट्रंक रखा हुआ था। जिसमें 10 हजार रुपए की नगदी व एक सोने की 3 ग्राम की अंगूठी रखी हुई थी। जब वह अपने काम से वापिस लौटा तो उसने देखा कि ट्रंक से नगदी व अंगूठी गायब है। जब उसने जांच की तो पता चला कि उसके लड़के अमन कुमार व खुखनी निवासी जसविंद्र सिंह ने यह चोरी की है।