रादौर, 25 सितंबर (कुलदीप सैनी) : पिछले कई दिन से रुक रुक कर हो रही बेमौसमी बारिश किसानों के लिए आफत बन गई है। बरसात से जहां खेतो में खड़ी धान की फसल दुबारा अंकुरित होने से किसानों की चिंता बढ़ गई है, वही बारिश ने सब्जी उत्पादकों को भी भारी नुक्सान पंहुचाया है। बरसात से गोभी व मूली की फसल प्रभावित हुई है। किसानों का कहना है कि अगर आगे भी बारिश होती है, तो उनकी मेहनत पूरी तरह से पानी फिर जाएगा। वही लगातार जारी बारिश से यमुनानदी का भी जलस्तर बढ़ गया है, जिससे किसानों को यमुना पार अपने खेतो में पंहुचने के लिए परेशानी झेलनी पड़ रही है।