रादौर, 23 जुलाई (कुलदीप सैनी) : मुकंदलाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बैडमिंटन के फाइनल मैच का आयोजन किया गया। जिसमे कक्षा छठी से दसवीं तक के बच्चों ने भाग लिया। इस दौरान बच्चों में काफी उत्साह व जोश नजर आया। मैच का आयोजन खेल शिक्षक सचिन कंबोज द्वारा किया गया। बैडमिंटन मैच में कक्षा सातवीं से दीक्षित, कक्षा नौवीं से रूपेश कुमार तथा कक्षा दसवीं से हिमांशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रिंसिपल बालकिशन द्वारा इस तरह की गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया और विजेता छात्रों को बधाई दी।