रादौर – ब्लॉक स्तरीय टैलेंट सर्च प्रतियोगिताओं का हुआ ऑनलाइन आयोजन

81
ख़बर सुने
🔔 वीडियो खबरें देखने के लिए 👉 यहां क्लिक करें 👈और हमारे चैनल को सब्सक्राइब व 🔔 का बटन दबा कर तुरंत पाए ताजा खबरों की अपडेट

रादौर, 11 मार्च (कुलदीप सैनी) :  बीआरसी कांजनू की ओर से शुक्रवार को ब्लॉक स्तरीय टैलेंट सर्च प्रतियोगिताओं का ऑनलाइन आयोजन करवाया गया। प्रतियोगिताओं में कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों ने ऑनलाइन विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपने टैलेंट का परिचय दिया। निर्णायक मंडल की भूमिका में लक्ष्मी चोपड़ा लेक्चरर अंटावा, राजेश कुमार अटावा, दिनेश कटारिया चमरोड़ी, मंजू सिकंदरा, बलदेव जठलाना, प्रदीप कुमार अलाहर, मुकेश कुमार जठलाना,  अनीता बकाना ने निभाई। क्लासिकल डांस में अंटावा स्कूल से  संध्या, फोक डांस में रादौर सरकारी स्कूल से दृष्टि, वोकल म्यूजिक में बापा स्कूल से सारु, खुर्दवन स्कूल से  हरमनप्रीत कौर इंस्ट्रुमेंटल म्यूजिक में, वेंडी स्कूल से स्वाति विजुअल आर्ट 2डी में, बापा स्कूल से श्यामा विजुअल आर्ट में 3डी में, बैंडी स्कूल से सोनाली टॉयज एंड गेम्स में, अंटावा स्कूल से वीरेंद्र इंस्ट्रुमेंटल म्यूजिक में, झीवरहेडी स्कूल से समीर वोकल म्यूजिक में, खुर्दबन स्कूल से हरमनप्रीत सिंह इंस्ट्रुमेंटल म्यूजिक में प्रथम रहे। वहीं बापा स्कूल से फोक डांस में कनिश प्रथम, अलाहर स्कूल से अक्षित विजुअल आर्ट में, बैंडी स्कूल से अनिकेत विजुअल आर्ट में, घिलौर स्कूल से साहिल टॉयज एंड गेम्स में प्रथम रहे। प्रतियोगिताओं की अध्यक्षता बीईओ धर्मेंद्र चौधरी ने की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से बच्चों में दबा हुआ टैलेंट उभर कर आता है। सभी अध्यापकों को चाहिए कि वह ऐसे टैलेंट को निखार कर बाहर निकालें। इसके अतिरिक्त इन प्रतियोगिताओं में बीआरपी संजीव और अर्जुन भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here